Saturday 15 February 2014

मटर की टिक्की

मटर की टिक्की

मटर की टिक्की
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
आधा किग्रा. उबले आलू, 1 कप उबली मटर, 2 कप दही, 1 कप अनार, 100 ग्राम आलू भुजिया, 2 हरी मिर्च, 1 इंच का टुकड़ा अदरक, आधा कप इमली की चटनी, 1 मूली, 1 गाजर, आधा चुकन्दर, 1 कप हरा धनिया, 1 कप प्याज, 2 कप उबले चने, 2 टी स्पून भुना जीरा और धनिया पाउडर, 1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर, 1-2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 2 ब्रेड स्लाइस, नमक स्वादानुसार, चाट मसाला स्वादानुसार, घी या तेल तलने के लिए। मूली, गाजर और चुकन्दर को बारीक लंबे टुकड़ों में काट लें।
विधि :
उबले आलुओं को छीलकर मैश कर लें, ब्रेड को पानी में डुबोकर निचोड़ लें और मैश किए हुए आलुओं में अच्छी तरह मिला लें।
उबली मटर, अदरक और हरी मिर्च को पीस लें, एक पैन में घी गर्म करें, इसमें मटर का मिश्रण डालकर भूने जब मिश्रण भुन जाये तो इसमें स्वादानुसार नमक, हींग, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह भूने और मिश्रण को ठंडा होने दें।
मैश किए हुए आलुओं को 12 भागों में बांट लें और प्रत्येक में मटर का मिश्रण भरकर अच्छी तरह से बंद कर दें। तवे पर घी गर्म करें जब घी गर्म हो जाये उसमें टिक्कियों को ब्राउन और करारा होने तक तले।
। सर्रि्वग के लिए:
एक टिक्की को प्लेट में रखें, उसके ऊपर 1 टे.स्पून उबले चने, दही, इमली की चटनी डाल दें। चाट मसाला छिड़क दें। बारीक कटी मूली, गाजर, चुकन्दर, प्याज का लच्छा, अनार और बारीक कटे हरे धनिये से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

वेज नूडल्स रोल्स

वेज नूडल्स रोल्स

undefined
वेज नूडल्स रोल्स
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
50 ग्राम मैदा, स्वादानुसार नमक, आधा पैकेट उबले हुए आटा नूडल्स, 50 ग्राम चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ पनीर, 1/2 पतली लंबी कटी हुई शिमला मिर्च, 1 कटा हुआ प्याज, 1 छोटी गाजर लंबी कटी, स्वादानुसार नमक व काली मिर्च, 1 टेबल स्पून तेल, 1/2 टी स्पून पुदीने की चटनी।
विधि :
सबसे पहले मैदे में नमक मिलाकर नर्म गूंध लें। फिर इस आटे से पतली-पतली रोटी बनाकर एक तऱफ से नॉन स्टिक तवे पर पका लें। अलग रखें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। फिर प्याज डालकर भूनें। फिर सभी सब्जियां डालें। कुछ देर बाद पनीर डालें। उबले हुए आटा-नूडल्स मिलाएं। नमक व काली मिर्च डालें। आंच से उतार कर ठंडा करें फिर हरी चटनी मिलाएं।
अब हर रोटी पर थोड़ा-थोड़ा सब्जी मिश्रण रखें और रोल करें। इन तैयार रोल्स को 100 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म अॅवन में 10 मिनट तक बेक करें। हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

चीज कटलेट सिजलर्स

चीज कटलेट सिजलर्स

चीज कटलेट सिजलर्स
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
कटलेट बनाने के लिए : 250 ग्राम मसला हुआ चीज, 20 ग्राम बारीक कटी हुई गाजर, 20 ग्राम बारीक कटी हुई पत्ताभोगी, 1 टेबल स्पून बारीक कटी हुई हरी धनिया, स्वादानुसार नमक, 1 टी स्पून व्हाइट पेपर, थोड़ा ब्रेड का चूरा, 200 मिली. बार-बी-क्यू सॉस।
सजाने के लिए : 50 ग्राम पत्तागोभी, 50 ग्राम फ्रेंच बींस, 25 ग्राम ब्रॉक्ली, 25 ग्राम बेबी कॉर्न, 25 ग्राम फूलगोभी, 20 ग्राम हरी मटर, 20 ग्राम मशरूम, 20 ग्राम स्प्राउट्स बींस (सभी को काटकर ब्लैंच करें)।
विधि :
ब्रेड का चूरा छोड़कर कटलेट बनाने की सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर कटलेट बना लें। फिर उन्हें ब्रेड का चूरे में लपेट कर सुनहरा तल लें। अब एक गर्म लोहे की प्लेट लें। उस पर सबसे पहले पत्तागोभी फैलाएं। उसके ऊपर कटलेट रखें। अब सजाने वाली सभी सब्जियों को कटलेट के चारों ओर व्यवस्थित करें। ऊपर से बार-बी-क्यू सॉस डालकर तुरंत पास्ता के साथ सर्व करें।

ब्रेड पेस्ट्री


ब्रेड पेस्ट्री



ब्रेड पेस्ट्री
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
6 स्लाइस ब्रेड, एक कप फेंटी हुई क्रीम, 2 बड़े चम्मच पाइनएपल जैम, 2 बड़े चम्मच कटे हुए काजू व बादाम, 1 बड़ा चम्मच किशमिश, 1 कप चीनी। तलने के लिए घी।
विधि :
1. ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर लंबाई में दो पीस करें।
2. गर्म घी में ब्रेड के टुकड़ों को हलका सुनहरा होने तक तलें।
3. एक कप चीनी में आधा कप पानी मिलाकर पतली चाशनी बनाएं। तले हुए ब्रेड स्लाइस गरम चाशनी में कुछ देर पड़े रहने दें। 4. अब एक प्लेट में ब्रेड स्लाइस रखें। उस पर जैम की पतली परत फैलाएं। फिर कटे हुए मेवे व किशमिश बुरक दें।
5. ब्रेड का दूसरा पीस रखें, उस पर भी जैम व मेवा लगाएं। इस तरह 4 या 6 पीस रखकर उसे चारों तरफ से क्रीम से कवर करें।
6. ऊपर से भुने हुए मेवे व किशमिश डालकर कुछ देर फ्रिज में रखें। फ्रिज से निकालकर सर्व करें।