Tuesday, 11 June 2013

चॉकलेट शेक

चॉकलेट शेक
सामग्री :
1/2 लीटर दूध, 1 टे.स्पून चॉकलेट पाउडर, 1 टी स्पून कोको पाउडर, 1/4 टी स्पून कॉफी पाउडर, 2 टे.स्पून चीनी, थोड़े से चॉकलेट के टुकड़े।
कितने लोगों के लिए : 3
विधि :
ब्लैंडर में दूध, चॉकलेट पाउडर, कोको पाउडर, कॉफी पाउडर, चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
सर्रि्वग के लिए:
एक गिलास में चॉकलेट शेक डालकर बर्फ डाल दें। ऊपर से चॉकलेट के बारीक टुकड़े काटकर डाल दें। इसे आप गर्म या ठंडा दोनों तरह से सर्व कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment