पुलिहोरा
सामग्री
कच्चा चावल (सादा चावल ) २ कप
इमली ५० ग्राम
गुड़ २ चम्मच
करी पत्ता ८-१०
हल्दी पावडर १ बड़ा चम्मच
चना दाल १ बड़ा चम्मच
उड़द दाल १ बड़ा चम्मच
सरसों का दाना १/२ चम्मच
जीरा १/२ चम्मच
हींग १/२ चम्मच
हरी मिर्च २ अदद
लाल मिर्च १/२ चम्मच
अदरक १ टुकड़ा
तिल १/२ चम्मच
नमक स्वदअनुसार
मूंगफली थोड़ी सी भुनी हुई
तेल ३ से ४ चम्मच
विधि
. चावल साफ़ कर धो कर कूकर में एक सिटी होने तक पका लें ,पके चावल को एक प्लेट में निकल लें
. कढ़ाई में तेल गर्म करें, जीरा ,करी पत्ता उरद दाल ,चना दाल ,सरसों के बीज ,लाल मिर्च डाल कर थोड़ी देर तक भुने। .इसके बाद हल्दी पावडर , मिर्च पावडर व् नमक डालें।
. गुड़ और इमली का पेस्ट पेस्ट डालें जब पेस्ट गाढ़ा हो जाये तो गैस ऑफ कर दें
. तैयार पेस्ट में पके चावल डाल कर मिलाएं ,फिर इसमें भुनी हुई मूंगफली डाल कर मिलाएं।
सामग्री
कच्चा चावल (सादा चावल ) २ कप
इमली ५० ग्राम
गुड़ २ चम्मच
करी पत्ता ८-१०
हल्दी पावडर १ बड़ा चम्मच
चना दाल १ बड़ा चम्मच
उड़द दाल १ बड़ा चम्मच
सरसों का दाना १/२ चम्मच
जीरा १/२ चम्मच
हींग १/२ चम्मच
हरी मिर्च २ अदद
लाल मिर्च १/२ चम्मच
अदरक १ टुकड़ा
तिल १/२ चम्मच
नमक स्वदअनुसार
मूंगफली थोड़ी सी भुनी हुई
तेल ३ से ४ चम्मच
विधि
. चावल साफ़ कर धो कर कूकर में एक सिटी होने तक पका लें ,पके चावल को एक प्लेट में निकल लें
. कढ़ाई में तेल गर्म करें, जीरा ,करी पत्ता उरद दाल ,चना दाल ,सरसों के बीज ,लाल मिर्च डाल कर थोड़ी देर तक भुने। .इसके बाद हल्दी पावडर , मिर्च पावडर व् नमक डालें।
. गुड़ और इमली का पेस्ट पेस्ट डालें जब पेस्ट गाढ़ा हो जाये तो गैस ऑफ कर दें
. तैयार पेस्ट में पके चावल डाल कर मिलाएं ,फिर इसमें भुनी हुई मूंगफली डाल कर मिलाएं।
No comments:
Post a Comment