Tuesday, 21 July 2015

ब्रेड बास्केट

ब्रेड बास्केट 
 बास्केट के लिए 
पावरोटी
मक्खन
भरावन के लिए 
चीज़
प्याज़
टमाटर
शिमला मिर्च
कॉर्न
हरी मिर्च
 नमक
काली मिर्च
बनाने कि विधि 
पावरोटी को चाकू से खोखला कर बास्केट बना लीजिये
एक बाउल में भरावन कि सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिला ले
भरावन को बास्केट में भर कर ऊपर से थोडा चीज़ और ग्रेट कर डालें
ओवन को १२० डीग्री पर हीट कर बास्केट को पका कर गर्म गर्म सर्व करें 

No comments:

Post a Comment