Wednesday, 22 July 2015

इंस्टेंट पेस्ट्री

इंस्टेंट पेस्ट्री 

सामग्री 
ब्रेड 4
मिक्स फ्रूट जैम 4 बड़े चम्मच
फ्रेश क्रीम 4 बड़े चम्मच
ड्राई फ्रूट १ चम्मच
चॉकलेट 1
 विधि 
ब्रेड पर फ्रेश क्रीम लगायें फिर उसके उपर दूसरा ब्रेड रखें उस पर जैम लगायें फिर एक ब्रेड पर क्रीम लगायें फिर उस पर ब्रेड रख कर जैम लगायें उपर से क्रीम लगाये ड्राई फ्रूट (बारीक़ टुकड़ों में काटे हुए) डालें चॉकलेट को घिस कर उपर से डालें अब आपका पेस्ट्री तैयार हो गया 

No comments:

Post a Comment